बारह घंटे बाद मनीला का बंधक संकट खत्म हो गया. बस को हाईजैक करने वाला मारा गया, लेकिन इसमें 7 सैलानी भी मारे गए. फिलीपीन्स के वक्त के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक पूर्व पुलिसकर्मी ने एक बस को बंधक बनाया था, जिसके बाद काफी वक्त तक ड्रामा चलता रहा.