सानिया मिर्जा के शोएब मलिक से शादी करने की बात के बाद से कुछ न कुछ विवाद हो ही रहा है. अब उनपर पाक टेनिस प्रमुख के उस बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने सानिया से पाक की ओर से खेलने की गुजारिश की है. हालांकि सानिया ने साफ कह दिया है कि वो भारत के लिए टेनिस खेलती रहेंगी. लेकिन विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.