130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में एक साल पहले 30 जनवरी 2020 में कोरोना का पहला मामला सामने आया. जनवरी 2021 आ चुकी है. अब कोरोना से हर नागरिक की जान बचाने वाली भारत की पहली वैक्सीन मिल गई है. 2020 में 10 मार्च वो तारीख थी, जब भारत में कोरोना ने पहले नागरिक की सांसों को रोक दिया। इसके बाद बीमार होने और जान गंवाने का एक खतरनाक अंतहीन सिलसिला शुरु हो गया. पिछले एक साल में करीब एक लाख 49 हजार लोगों ने भारत में कोरोना के कारण अपनों का साथ छोड़ दिया. लेकिन अब भारत तैयार है, कोरोना को वैक्सीन के वार से खत्म करने के लिए. भारत तैयार है- भारत के हर नागरिक को कोरोना से बचाने वाली शील्ड यानी कोरोना रक्षक वैक्सीन को लेकर. देखें वीडियो.