कोरोना से बचाने की वैक्सीन आ गई, लेकिन कोरोना जब चरम पर था, तब मौत के संक्रमण से देश को बचाने में अपने प्राण गंवाने वाले देश के सैकड़ों कोरोना वॉरियर्स के परिवार को अब भी सरकारी मदद के लिए तरसाया जा रहा है. कोरोना योद्धा यानी वो डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी जिन्होंने कोरोना के बेहद कठिन वक्त में अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की रक्षा की. उन्हीं को कोरोना वॉरियर्स बताकर कई राज्य सरकारों ने जान जाने पर लाखों रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया. फिर क्या हुआ? देखें 10तक.