आजादी के दिन, शाहरुख खान से बदसलूकी. सिर्फ अपने नाम और मजहब की वजह से अमेरिका में निशाना बन गए किंग खान. शाहरुख को अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोक लिया गया. जब भारतीय दूतावास ने दखल दिया तब हुई चैकिंग से किंग खान की रिहाई.