सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सोहराबुद्दीन का केस सीबीआई और सियासी दलों के लिए मानो ड्रामा बन गया है. अमित शाह ने 4 घंटे का सरेंडर ड्रामा किया और इसका क्लाइमेक्स तो तब हुआ, जब अदालत में पेशी के दौरान सीबीआई ने रिमांड ही नहीं मांगी. सवाल है कि पिछले 4 दिन से फिर सीबीआई क्यों इतनी शिद्दत से शाह को ढूंढ रही थी.