इसे कहते हैं कंगाली में आटा गीला. दिल्ली सरकार के बजट ने आम जनता के बजट को तगड़ा झटका दिया है. गैस सिलेंडर 40 रुपए महंगा हुआ तो डीज़ल और सीएनजी भी महंगी हो गई. यानी आम बजट ने तो पहले ही कमर तोड़ रखी थी. दिल्ली सरकार के बजट ने अब कचूमर निकाल दिया है.