हिंदू आतंकवाद पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने माफी मांग ली है. शिंदे ने कहा कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों, तो उन्हें खेद है. संसद सत्र से एक दिन पहले बीजेपी ने शिंदे पर हल्ला बोला, लेकिन शाम होते-होते शिंदे के मास्टर स्ट्रोक से बीजेपी अब माफी का स्वागत करते हुए दिख रही है.