scorecardresearch
 
Advertisement

क्या शिवसेना स्पीकर पर बीजेपी का देगी साथ?

क्या शिवसेना स्पीकर पर बीजेपी का देगी साथ?

सियासत में झगड़े से कौन बचा है, महाराष्ष्ट्र सत्ता में भागीदारी को लेकर बीजेपी और शिव सेना के बीच दीवार खड़ी है, कांग्रेस  में 2जी घोटाले पर तकरार छिड़ी है. उधर, आम आदमी पार्टी में भी चुनाव से पहले अंदरूनी घमासान जारी है. बीजेपी के साथ क्या करें इसे लेकर शिव सेना का असमंजस जारी है. कल महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर पद का चुनाव और विश्वास मत पर वोटिंग है, लेकिन कोई फैसला लेने के बजाय शिव सेना कल सुबह तक के लिए मामला टाल दिया है. खबर है कि महाराष्ट्र् के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे से बात कर स्पीकर पद से शिव सेना प्रत्याशी वापस लेने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement