किंग खान के खिलाफ शिवसेना का रुख अब नरम पड़ने लगा है. शिवसेना ने कहा है कि उसने सिनेमाघर मालिकों को शाहरुख की नई फिल्म माइ नेम इज खान को लेकर कोई फरमान नहीं दिया है. ये अलग बात है कि आजतक के पास वो चिट्ठी मौजूद है जिसमें बाला साहेब के अगले आदेश तक फिल्म को नहीं दिखाने की बात कही गई है.