कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर जूता फेंकने की कोशिश हुई. उत्तराखंड में देहरादून के विकासनगर में य़े घटना हुई. राहुल रैली में थे और भाषण दे रहे थे तभी दर्शकों की तरफ से एक जूता उछला और सुरक्षा के लिए बने डी में आकर गिरा.राहुल ने कहा है कि ये जूता बीजेपी का है. दिग्विजय का दावा है कि संघ के इशारे पर रामदेव की साजिश है.