scorecardresearch
 
Advertisement

Ladakh में माइनस में तापमान, Kashmir में 200 से ज्यादा घरों की छत Snowfall से टूटी, North India में ठंड का कहर!

Ladakh में माइनस में तापमान, Kashmir में 200 से ज्यादा घरों की छत Snowfall से टूटी, North India में ठंड का कहर!

लद्दाख में मौसम का कहर जारी है. नदियां और नहरें ऐसे जमी हैं कि कभी कोई तरल प्रवाह रहा ही नहीं होगा. बर्फ की ऐसी सड़क बनी है, जिस पर लोग पैदल नदी पार कर लें. यहां अधिकतम तापमान भी माइनस में रहता है, वहीं न्यूनतम तापमान तो माइनस 30 डिग्री तक जाता है. लद्दाख में ही धरती पर सबसे ठंडी दूसरी जगह भी है, द्रास में. जहां हमेशा कड़ाके की ठंड पड़ती है. इसी केंद्र शासित प्रदेश में सियाचिन का भी वो हिस्सा आता है, जहां सैनिक डटे रहते हैं. देखें लद्दाख से आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement