बत्ती गुल, टीवी बंद, फोन ठप, इंटरनेट फेल. जरा सोचिए, जिंदगी भला कैसी होगी. हम इन खतरों का जिक्र आज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक झटके में ये खतरे जिंदगी को तबाह कर सकते हैं.सूरज की सतह पर एक ऐसा तूफान आया है, जो 48 घंटों से तबाही मचा रहा है. करीब 24 घंटे हो चुके हैं और अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत है.