scorecardresearch
 
Advertisement

चीन की धमकी, अमेरिका की जिद से होगा युद्ध? देखें दस्तक

चीन की धमकी, अमेरिका की जिद से होगा युद्ध? देखें दस्तक

अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने के 50 मिनट के भीतर चीन ने बड़ी धमकी दे दी है. चीन की धमकियों के बावजूद अमेरिका में नंबर तीन की ताकत रखने वाली स्पीकर नैंसी पेलोसी रात 8 बजकर 14 मिनट पर ताइवान पहुंची हैं. चीन ने कह दिया है कि वो ताइवान के कुछ हिस्सों में टारगेटेड मिलिट्री एक्शन ले सकता है. इस धमकी का सिर्फ ताइवान, चीन और अमेरिका के लिए क्या मतलब है? भारत समेत पूरी दुनिया के लिए इस सबसे बड़ी खबर पर बड़े एक्सपर्ट के साथ आज हर जरूरी बात समझें. देखें ये वीडियो.

Nancy Pelosi is the highest-ranking elected US official to visit Taiwan in more than 25 years. China on Tuesday condemned Pelosi’s visit to Taiwan and said her trip to the island violates the 'one China' principle and the provisions of the three Sino-US communiques. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement