scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में कैसे आया आर्थिक संकट, समझें कहां हुई चूक

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में कैसे आया आर्थिक संकट, समझें कहां हुई चूक

हमारे देश की राजधानी दिल्ली के बराबर की आबादी वाला देश श्रीलंका, जहां 2019 में सरकार बनने के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने दो शब्द जब भी बोले श्रीलंका का खजाना खाली होने लगा. पहला शब्द फ्री और दूसरा शब्द कर्ज. फ्री यानी जनता को मुफ्त में कुछ देना और कर्ज लेना. हालत ये हो गई कि जब भी ये शब्द निकलते श्रीलंका का पैसा वाष्प बनकर उड़त गया और श्रीलंका की फिजा में पहले किल्लत आई, फिर महंगाई, फिर प्रदर्शन और अंत में आपातकाल लगाना पड़ गया. श्रीलंका अभी वो उदाहरण है जो सबके लिए सीख का मॉडल बन गया है. देखें दो करोड़ की आबादी वाले श्रीलंका में ऐसा क्या हो गया, जिससे भारत की कई राज्य सरकारों को सीख लेने की बात कही जाने लगी. देखें 10तक.

Sri Lanka’s current problem is it does not have enough money to buy what it needs from the outside world. The economic crisis in Sri Lanka has led to protests by the citizens of the country. Here's what has happened.

Advertisement
Advertisement