कानपुर में टीम इंडिया ने मार लिया मैदान. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसा तूफान मचाया मेहमान चार दिन भी मैदान में नहीं टिक पाए. एक पारी और 144 रन से भारत ने जीत लिया दूसरा टेस्ट. टीम इंडिया की श्रीलंका पर अब तक की ये सबसे बड़ी जीत है.