देश में अभी कई राज्यों में भ्रष्टाचार की चर्चा है. पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाला, दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला केस, राजस्थान में रेप पीड़ित तक से घूसखोरी का मामला. हर जगह कोई ना कोई भ्रष्टाचार का पार्थ है. आज पश्चिम बंगाल के पार्थ ने पचासों करोड़ रुपए कैश निकलने के बाद भी कहा है कि आने वाला वक्त जवाब देगा. आम आदमी अपने रिश्तों में भले किसने क्या अच्छा किया, क्या बुरा किया हमेशा याद रखे लेकिन राजनीतिक तौर पर जनता की यादादाश्त बहुत कमजोर मानी जाती है. पांच साल में एक बार अपने वोट की दस्तक देने वाली जनता भ्रष्टाचार के बड़े बड़े मसले वोट डालने जाते वक्त भूल जाती है. अभी बंगाल में फ्लैट करप्शन के नोट उगल रहे हैं. आम आदमी चर्चा कर रहा है. ममता सरकार में हलचल मची है. इस पर देखें दस्तक.
Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, ‘personally hurt’ by the arrest of her senior minister, Partha Chatterjee, over crores of cash recovered from his aide’s homes, is planning a massive overhaul of her Cabinet.