रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें ड्रग्स केस में बेहद बढ़ती नजर आ रही हैं. ड्रग्स सिंडिकेट में वे बुरी तरह से फंसी है. उनके खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी हैं. जहां नारकोटिक्स ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया है, वहीं उन्हें कोर्ट के सामने पेश भी किया. कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में उन्हें भेज दिया है. 22 सितंबर तक उन्हें जेल में रहना होगा. रिया चक्रवर्ती के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने एनसीबी के सामने ड्रग्स में संलिप्तता की बात भी कबूल की है. रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी है. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.