अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन कल भारत पहुंच रहे हैं. बाइडेन के भारत पहुंचने से पहले अमेरिका चीन को रोड़ा अटकाने वाला बता रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत आने से पहले कह रहे हैं कि 2023 हिंदुस्तान के लिए बहुत अहम साल है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बोलते हैं कि वैश्विक नेतृत्वक्षमता वाले भारत को देखना अद्भुत है इसीलिए जी-20 का सबसे बड़ा मंच जब भारत में सजा है। जब नौ और दस तारीख को भारत की राजधानी दुनिया की बीस बड़ी शक्तियों के प्रमुखों की मेजबान बनी है.
US President Biden is reaching India tomorrow. Before Biden reaches India, America is calling China a stumbling block. British Prime Minister Rishi Sunak is saying before coming to India that 2023 is a very important year for India.