सुनंदा पुष्कर का शव शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में दिल्ली के होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 से मिला था. सुनंदा अपने पति शशि थरूर और एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच कथित अफेयर से दुखी थीं. पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सुनंदा के कमरे में कुछ भी असामान्य नहीं मिला है, जिससे लगता हो कि अंतिम क्षणों में उन्होंने जीने के लिए संघर्ष किया हो.