चुनाव देश का हो या किसी प्रदेश का, किसी की हार इलेक्शन में या कोई चुनाव जीत जाए. राजनेता चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त के फैसलों पर सवाल उठाते हैं. चुनाव आयोग पर होती आई ऐसी राजनीति के बीच बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा दौर में ऐसे केंद्रीय चुनाव आयुक्त की जरूरत है जो प्रधानमंत्री के खिलाफ भी शिकायत मिलने पर एक्शन ले सके. देखें 10तक.
Whether the election is of the country or of any state, someone may be defeated in the election or win the election. Politicians question the decisions of Election Commission, Election Commissioner. The Supreme Court on Wednesday said that today, there is a need for appointment of such a Chief Election Commissioner who can take action on complaints against the Prime Minister as well. Watch 10Tak.