scorecardresearch
 
Advertisement

SC Remarks on Nupur Sharma: अदालत की बातें क्या देश के नेता अब मानेंगे? देखिए 10तक

SC Remarks on Nupur Sharma: अदालत की बातें क्या देश के नेता अब मानेंगे? देखिए 10तक

कोई भी नेता उकसाने वाला, भड़काने वाला बयान देकर सिर्फ ये कहकर निकल जाता है कि मैं माफी मांगता हूं या मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया जबकि वही बोली समाज के भीतर जहर घोल देती है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की सस्पेंड नेता नूपुर शर्मा की याचिका की सुनवाई के दौरान कड़वा सच कहा है. सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि नूपुर शर्मा के गैर जिम्मेदार जुबान ने देश में आग लगा दी. क्या अब सुप्रीम कोर्ट से कही गई बातों के आधार पर नेता अपने भीतर झांकेंगे? सईद अंसारी के साथ देखिए 10तक.

SC Remarks on Nupur Sharma: On Friday, the Supreme Court told the bitter truth during the hearing of the petition of suspended BJP leader Nupur Sharma. The Supreme Court has said that the irresponsible language of Nupur Sharma has set the country on fire. Will leaders now look within themselves based on what the Supreme Court has said? Watch 10Tak with Sayeed Ansari.

Advertisement
Advertisement