scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Rajput की डायरी के ये 11 पन्ने खोलेंगे कौन से राज?

Sushant Singh Rajput की डायरी के ये 11 पन्ने खोलेंगे कौन से राज?

सुशांत की डायरी बोलेगी, मौत मिस्ट्री खोलेगी! आजतक को सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के वो ग्यारह एक्सक्लूसिव पन्ने मिले हैं जो और किसी के पास नहीं हैं. उन पन्नों में छुपा है सुशांत के साथ हुई साजिश के तमाम राज. इन पन्नों में सुशांत की ज़िंदगी का उजाला है, निराशा का वो अंधेरा नहीं जिसकी तस्वीर रिया चक्रवर्ती अपने झूठ से पेश कर रही थी. आज सुशांत के हाथों से लिखे नोट्स उनकी गवाही दे रहे हैं. वो बता रहे हैं कि जिंदगी में रिया के आने से पहले उनका एक मकसद था और उस मकसद को लेकर उनमें जबरदस्त कमिटमेंट थी. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement