scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: बयानों में अंतर, राज किसके अंदर?

सुशांत केस: बयानों में अंतर, राज किसके अंदर?

सुशांत की रहस्यमय मौत में सीबीआई ने जांच के हर एंगल और खोजबीन की हर लेंस से सारे पहलुओं को खंगालना शुरु किया है. इसमें सुशांत के साथ 13 जून की रात और 14 जून को रहे लोगों से पूछताछ हुई. बार बार उनसे सवाल जवाब हुआ. लेकिन इससे आगे पूछताछ के तीर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की तरफ घुम चुके हैं. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ से पहले सीबीआई ने सुशांत के बांद्रा के फ्लैट नंबर 601 में क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इस दौरान सुशांत की कद काठी के डमी के इस्तेमाल से सीबीआई ने जो कुछ निष्कर्ष निकाला है, वो समूची एक्सक्लुसिव जानकारी आजतक के पास है.

Advertisement
Advertisement