दो मौत. 10 किरदार. चार थ्योरी. कत्ल और सुसाइड के बीच उलझी. बॉलीवुड की सबसे बड़ी मौत मिस्ट्री. पहले मुंबई पुलिस, फिर बिहार पुलिस. उसके बाद सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तिकड़ी. जैसे-जैसे सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की जांच आगे बढ़ रही है, मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. उस पर नए-नए हाई प्रोफाइल किरदारों की एंट्री ने इस पूरे केस को पैंडोराबॉक्स बना दिया है. आज इसी पैंडोराबॉक्स का हम पोस्टमॉर्टम करेंगे. देखिए 10 तक, श्वेता सिंह के साथ.