scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: ड्रग्स कंपनी से मंहगी पड़ी यारी, अब होगी रिया की गिरफ्तारी!

Sushant Case: ड्रग्स कंपनी से मंहगी पड़ी यारी, अब होगी रिया की गिरफ्तारी!

सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के मामले में हर पल नई नई खबर आ रही है. इस मामले की जांच शुरु हुई तो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया का ड्रग्स कनेक्शन खुलता चला गया. इस मामले में रिया के भाई शौविक की गिरफ्तारी के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार रिया पर लटक रही है. कल एनसीबी रिया से पूछताछ करने वाली है और उसमें रिया के उस मोबाइल से राज खुलेगा जिसको एनसीबी ने सीज किया है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement