scorecardresearch
 
Advertisement

रिया की गिरफ्तारी से सुलझेगी सुशांत केस की गुत्थी!

रिया की गिरफ्तारी से सुलझेगी सुशांत केस की गुत्थी!

सुशांत की मौत मिस्ट्री को लेकर अब रिया पर शिकंजा कस गया है. रिया से कल सीबीआई पूछताछ करने वाली है. माना जा रहा है कि जांच एजेंसियों के सामने कई राज खुलने वाले हैं. आपको याद होगा सुशांत की मौत के बाद जब मसला नेपोटिज्म का आया तो खुद रिया ने ट्ववीट के जरिए के मैसेज किया था देश के गृहमंत्री को. उन्होने लिखा था कि वो हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. ये बात अलग है कि सुशांत की मौत में जितनी मिस्ट्री है शायद उतनी ही मिस्ट्री उनकी जांच को लेकर उलझे तारों में भी है, खैर अब संभव है कल सीबीआई के सामने हों रिया चक्रवर्ती. यही नहीं अब रिया पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. हम आपको बताते हैं कि कैसे रिया को सीबीआई अरेस्ट कर सकती है. देखें 10 तक.

Advertisement
Advertisement