फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य दिन पर दिन गहराता जा रहा है. तमाम जांच के बीच आजतक को सुशांत की एक एक्सक्लुसिव डायरी और उसके कुछ अति महत्वपूर्ण पन्ने मिले हैं. उन डायरी के पन्नों से सुशांत केस के कई राज़ खुल सकते हैं. वैसे पिछले साल सुशांत ने 2020 के लिए जो सपना बुना था, उसकी उड़ान हॉलीवुड तक जाने वाली थी लेकिन दुर्भाग्य से कहीं और चली गई. देखें 10 तक.