मंगलवार को वाराणसी के घाट पर गंगा आरती के दौरान धमाका हुआ. इस धमाके में पैंतीस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और एक बच्ची की मौत हो गई है .आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है. मुंबई से एक मीडिया हाउस को भेजे ई-मेल में इंडियन मुजाहिद्दीन ने लिखा है कि वो ये धमाका 6 दिसंबर को करना चाहते थे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की वजह से ऐसा नहीं कर सके. इस धमाके के बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.