कल उपचुनाव के दौरान नरेश मीना नाम के नेता ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. चौबीस घंट में उसकी गिरफ्तारी तो हुई लेकिन तब तक बहुत हंगामा हुआ. आगजनी हुई. पथराव हुआ। क्या ये सब इसलिए क्योंकि नेताओं को लगता है कि वो जैसे चाहे बोलें, जैसे चाहें करें, जिसे चाहे धमकी दें, जिसे चाहे थप्पड़ मार दें.