अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस हादसे की वजह आखिर क्या है. क्योंकि हादसे के वक्त हालात पूरी तरह अनुकूल थे. लैंडिग के वक्त पायलटों ने एटीसी को इमरजेंसी की भी कोई सूचना नहीं दी थी. तो क्या, 2000 फीट आगे लैंड करना हादसे की वजह बना या फिर विमान की तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ.