हैदराबाद में बुधवार को चल रहा था सागर पवन विमानों का नुमाइशी शो. करीब आधे घंटे तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन नौ सेकेंड में सब बदल गया. चार विमानों के दल में से एक विमान संतुलन खो बैठा और बेगमपेट एयरपोर्ट से सटे एक रिहाइशी इलाके के दो मंजिला मकान पर गिर गया.