उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती की दलित बस्ती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रात बिताना राज्य सरकार को खल गया है. दूसरी ओर कृषि मंत्री ने कहा है कि अब चावल और महंगा हो सकता है. उधर शिवसेना बगावत के मारे परेशान है.