पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया. अकेले दिल्ली में 104 एमएम बारिश हुई और इस बारिश में राजधानी का दम निकल गया. आपको दिखाते हैं दिल्ली की बदहाली की दस तस्वीरें, लेकिन हैरत है कि दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित को ये तस्वीरें दिखती ही नहीं.