तमिल विद्रोहियों पर नकेल कसकर श्रीलंकाई सेना को लगता है कि मैदान मार लिया है लेकिन जंग में तबाह हुए आमलोगों की तस्वीर दावों को खोखला कर देती हैं. जंग से प्रभावित इलाकों में करीब 1 लाख 65 हजार तमिल भोजन पानी, दवा के बगैर तरस रहे हैं.