दिल्ली के कोटला मैदान पर दाग लगा तो बीसीसीआई की पिच कमेटी के मुखिया दलजीत सिंह को जाना पड़ा, लेकिन क्या डीडीसीए अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है. दलजीत सिंह की मानें तो कोटला की पिच जिन लोगों ने बनाई, वो ज्यादा तजुर्बेकार नहीं थे. तो क्या पिच का काम अनाड़ी लोगों के हाथ में था.