scorecardresearch
 
Advertisement

CAA, NRC के बाद NPR पर छिड़ गया संग्राम

CAA, NRC के बाद NPR पर छिड़ गया संग्राम

नागरिकता के कानून पर मोर्चा खुला हुआ है. पहले तो केवल सीएए और एनआरसी को लेकर मोर्चा था. अब इसमें नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी एनपीआर भी शामिल हो गया है. सड़कों पर दोनों तरफ से लोग है. समर्थन में भी और विरोध में भी. लेकिन विरोध वाली तादाद बड़ी है। और इसमें भी छात्रों-नौजवानों की. बनारस और कोलकाता में दो छात्रों ने इसके विरोध में गोल्ड मेडल लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement