हार के बाद अपनों के निशाने पर हैं बीजेपी के नेता. पार्टी के मुखपत्र में नेताओं को सलाह दी गई है कि ज्ञान के ठेकेदारों से बचो और कार्यकर्ता बनो. बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश में उन तमाम लोगों पर निशाना साधा गया है जो चुनावों के संचालन में तो थे लेकिन हार के बाद पलट गए.