पुराने वक्त को याद कीजिएगा तो रमजान के वक्त लुटियंस की दिल्ली की रौनक अकसर ताकतवर राजनेताओं की इफ्तार पार्टी में ही नजर आती थी. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह, सबने इफ्तार पार्टी दी या फिर उसमें शरीक हुए. पर इस बार लुटियंस की दिल्ली में ऐसा कुछ भी नहीं है.