क्या निर्मल बाबा के पास चमत्कारी शक्तियां हैं? क्या सचमुच निर्मल बाबा के पास तीसरी आंख है? क्या निर्मल बाबा हर मर्ज का इलाज कर देते हैं? तमाम सवाल हैं जो इन दिनों मीडिय़ा में तीखी बहस का मुद्दा बना हुआ है. सच्चाई जानने के लिए आजतक सीधे पहुंचा निर्मल बाबा के पास. हमने निर्मल बाबा के दरबार में दिखाए जाने वाले तमाम चमत्कारों और दावों के बारे में उनसे बात की. देखिये उस बातचीत का एक छोटा सा हिस्सा.