सत्ता चुनाव जीतने के लिए तो बोलती है. लेकिन जब देश चलाने का वक्त आता है तो सत्ता कुछ और बोलती है. ऐसे में यूपी के किसानों की कर्जमाफी का मामला फिलहाल शांत है.चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने वादा किया था कि यूपी में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी. लेकिन अब तक इस मसले पर यूपी की योगी सरकार कोई ऐलान नहीं कर पाई है.