बिछड़े सभी बारी-बारी. यही सच्चाई है अमर व्यथा की. वक्त की मार कहें या अपनों का धोखा. हिन्दुस्तान की सियासत में बेहद चमकदार अमर सिंह अब बहुत फीके पड़ गए हैं. कैश फॉर वोट कांड में जमानत के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली तो दुनिया ने अमर सिंह का बेनूर चेहरा देखा. ये चेहरा सियासत में अर्स से फर्श पर पहुंचने की कहानी कहता है.