scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: इमरान खान की धमकी के बाद भारत-पाकिस्तान कर रहे जंग की तैयारी?

10 तक: इमरान खान की धमकी के बाद भारत-पाकिस्तान कर रहे जंग की तैयारी?

आर्टिकल 370 के खात्मे के 20 दिन बाद इमरान खान ने एटमी जंग की जो धमकी दी है उसने सरहद पर तनाव बढ़ा दिया है. पाकिस्तान ने BAT के साथ 100 SSG कमांडोज की तैनाती कर दी है. भारतीय सेना ने ने भी अपने सारे मोर्चे दुरुस्त कर लिए हैं. लेकिन जो डराने वाला है वो ये कि इमरान खान की धमकी के बाद क्या वाकई दोनों देश इसके लिए तैयार होने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement