साल 1971. जब हिंदुस्तान ने दुनिया का नक्शा ही बदल दिया था. पाकिस्तान के लिए ये दिन कभी न भूलने वाला सबक रहा. महज 13 दिनों के अंदर पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए थे. ये वही साल है जब पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को भारत ने लाचार बंदी बना लिया था. हिंदुस्तान को बांटने की साजिश में पाकिस्तान खुद इसी साल दो टुकड़ों में बंट गया था. पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. आज का दिन दुनिया के लिए भी संदेश है कि अगर हिंदुस्तान जैसे ताकतवर देश को कोई छेड़ेगा तो उसका बंटना तय है. देखें दस्तक, श्वेता सिंह के साथ.