उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर तेज होता जा रहा है. सबसे ज्यादा असर फिरोजाबाद पर पड़ा है. सरकार ने जांच से लेकर इलाज तक की तैयारियां तेज कर दी हैं. लेकिन कई शहर में बुखार कहर ढा रहा है और अस्पतलों में लोगों की भीड लगी है. यूपी के फिरोज़ाबाद से शुरू हुआ बुखार का ये कहर बिहार और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. बिहार में कोरोना के सेकेंड वेव की तरह अस्पताल एक बार फिर फुल हो गए हैं. एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज हो रहा है, वहीं ग्वालियर में ये वायरस तेजी से फैल रहा है. अगर सबसे पहले यूपी की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर टूटा है. पूरे राज्य में अबतक लगभग 90 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ फिरोजाबाद में ही अब तक ये बुखार 55 लोगों की जान ले चुका है, इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.