क्या सत्य साईं बाबा की जान बचाई जा सकती थी? पुट्टापर्थी में ये चर्चा जोर पकड़ रही है और इस चर्चा के पीछे है कुछ अफवाहें जो पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनी हुई हैं. अफवाह ये है कि साईं बाबा के इलाज में लापरवाही बरती गई. और अफवाहों के घेरे में है सत्य साईं बाबा के बेहद करीबी रहे सत्यजीत.