पुंछ में पाकिस्तान से सटी सीमा पर भारतीय सैनिकों की मोर्चेबंदी अब चौकन्नी, तेज़ और सख्त है. दिनभर गोलियों की आवाज गूंजती रही सरहद पर. भारतीय सेना की तरफ से यह पाकिस्तान को संदेश है कि वह हमारे हौसलों को आंख दिखाने की हिमाक़त आइंदा हरग़िज न करे. पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान से मात क्यों खा जाता है?