scorecardresearch
 
Advertisement

TMC या BJP, कौन जीत रहा Bengal में चार चरण का भीषण चुनावी रण?

TMC या BJP, कौन जीत रहा Bengal में चार चरण का भीषण चुनावी रण?

आधी लड़ाई बीत गई और आधी अभी बाकी है लेकिन ये कहना अब भी मुश्किल है कि कौन जीत रहा है बंगाल? यही सबसे बड़ा प्वाइंट भी है बंगाल चुनाव के दिलचस्प होने का कि अभी तक कोई किसी की जीत की भविष्यवाणी नहीं कर सकता. हालांकि अपनी-अपनी जीत के दावे जरूर किए जा रहे हैं लेकिन हर बीतते चरण के साथ पश्चिम बंगाल का चुनाव लोकतंत्र के उत्सव से कहीं अलग जंग का मैदान बनता जा रहा है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

As many as 45 assembly seats will go to polls in the fifth phase of West Bengal assembly elections scheduled on April 17. Polling of four phases has completed but still, no one can predict who is winning the battle. TMC and BJP both of the parties are playing mind games. Half of the election battles have completed and all eyes are on the next remaining phases. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement