scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में स्टार वार, सितारों के सहारे TMC-BJP को मिलेगी मंजिल?

West Bengal में स्टार वार, सितारों के सहारे TMC-BJP को मिलेगी मंजिल?

बंगाल के सत्ता संग्राम में सितारों ने भी जोरदार दस्तक दी है. टीएमसी हो या फिर बीजेपी दोनों ही खेमों में सितारें जमीं पर उतर आए हैं. वोट के लिए सियासत में सिने स्टॉर्स का प्रयोग कोई नई बात नहीं है लेकिन भद्रलोक वाली पॉलिटिक्स में इसके मायने जरा हट के हैं. दक्षिण भारत से शुरू हुआ ये चलन कैसे पहुंचा बंगाल तक? और इस चुनाव में ये सितारे बंगाल की पॉलिटिक्स पर कितना असर डाल रहे हैं, जानना जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारों ने टीएमसी और बीजेपी ज्वाइन की है. बड़ा दांव खेलते हुए ममता बनर्जी ने इस बार चुनाव में 5 एक्ट्रेस और 2 एक्टर को मैदान में उतारा है. इससे पहले भी वो ऐसा प्रयोग कर चुकी हैं और इसमें काफी हद तक सफल भी रहीं. इसलिए ममता के इस वार से निपटने के लिए बीजेपी ने मिथुन चक्रवर्ती पर दांव खेला है. बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती की पैठ हर गली-मुहल्ले तक तक है. ऐसे में ये समझना भी जरूरी है कि बंगाल में सितारों के वोटबैंक का गणित क्या है? देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement