मिशन बंगाल पर निकले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज बंगाल की कड़वी सियासी हकीकत से सामना हुआ. वोट की जंग कैसे सड़क पर पत्थरबाजी की शक्ल अख्तियार कर लेती है, नड्डा ने न सिर्फ रूबरू देखा, बल्कि खुद इसका शिकार होने से बाल-बाल बच गए. शुक्र था कि उनकी गाडी बुलेट प्रूफ थी लेकिन ममता बनर्जी कह रही हैं कि ये सब बीजेपी का ड्रामा है. लोकतंत्र में ये तय होता है कि कोरोबो...लोड़ोबो और जीतोबो लेकिन ये कहां तय होता है कि खून बहाएंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान धीरे धीरे खूनी लकीर को पार करता दिख रहा है. बंगाल से आज जो तस्वीरें सामने आईं वो आहट दे रही हैं कि पश्चिम बंगाल में अबकी बार चुनाव हिंसा से कितना लाल हो सकता है. देखें 10तक.